Advertisement

भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टी20 में दक्षिण अफ्रीका को दी पटखनी

एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को जोरदार वापसी की

Advertisement
Mithali Raj
Mithali Raj ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 12:13 PM

बेंगलुरु, 30 नवम्बर (हि.स.)। एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को जोरदार वापसी की। टीम इंडिया ने बेंगलुरु में हुए एकमात्र टी20अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 12:13 PM

टीम ने जल्द ही सलामी बल्लेबाज वेलास्वामी वनीता (07) का विकेट गंवा दिया, लेकिन मिताली (40) ने एक छोर संभाले रखा। यह अनुभवी बल्लेबाज हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और 31 गेंद में पांच चौके व दो छक्के जड़ने के बाद पवेलियन लौट गई।

Trending

वनीता के आउट होने पर क्रीज पर उतरी स्मृति मनधाना (52) ने शिखा पांडे (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर पारी को संभाला. बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने 42गेंद की अपनी पारी के दौरान पांच चौके मारे, जबकि शिखा ने 18 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का जड़ा. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्पिनर सुनेटे लाबसर ने 29रन देकर दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मिताली ने सलामी बल्लेबाज डेन वान नीकर्क (46) को रन आउट किया, जिससे टीम उबर नहीं सकी. लेग स्पिनर पूनम यादव ने तीन विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका नहीं दिया. इससे टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 130 रन ही बना सकी. बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने भी दो विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच सकीं. डेन के बाद मारिजेन कैप ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement