Deepti Sharma (Twitter)
सेंट लूसिया, 11 नवंबर | भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने के लिए दीप्ति शर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गई।