इस कारण इंग्लैंड में होने वाली ट्राई सीरीज से हट सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम
लंदन, 21 जुलाई| भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में होने वाले प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे से हट सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक, यह सीरीज पहले जून में खेली जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे सितंबर तक के लिए स्थगित
लंदन, 21 जुलाई| भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में होने वाले प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे से हट सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक, यह सीरीज पहले जून में खेली जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
ऐसा माना जा रहा था भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी और फिर इसके बाद वह 14 दिन की क्वारंटीन पीरियड में रहेगी और फिर सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली ट्राई सीरीज में भाग लेगी। सीरीज की तीसरी टीम साउथ अफ्रीका है।
Trending
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इस सीरीज को रोके जाने पर विचार किया जा रहा है।
साथ ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज को आगे बढ़ाने पर विचार कर ही है और भविष्य में नया संशोधित कैलेंडर जारी किया जाएगा। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए पिछले महीने ही 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।