IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I के लिए 12 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान,दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
4 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत ने 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को शामिल किया गया है,जिनका इस मैच
4 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत ने 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को शामिल किया गया है,जिनका इस मैच में इंटरनेशनल डेब्यू होना लगभग पक्का माना जा रहा है।
इसके अलावा तीन तेज गेंदबाजों में खलील अहमद को भी शामिल किया गया है। वह भी भारत के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर सकते हैं। अगर क्रुणाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो कुलदीप यादव औऱ युजवेंद्र चहल में से किसी एक खिलाड़ी को ही मौका मिलेगा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
वेस्टइंडीज के पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।