Team India (Twitter)
13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से पर्थ में खेले जान वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 13 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस मैच से स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा,पृथ्वी शॉ औऱ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
अश्विन की जगह बतौर स्पिनर रविंद्र जडेजा को अंतिम 13 में जगह दी गई है। वहीं रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को मौका मिला है। रोहित पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुए पृथ्वी अभी पूरी तरह फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं।
वहीं पिछले टेस्ट मैच में बाहर बैठने वाले भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को भी जगह दी गई है। एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप रही मुरली विजय औऱ केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेगी।