टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कोरोना वायरस से लड़ाई में की इतने लाख रुपये की मदद
नई दिल्ली, 2 अप्रैल | भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड-19 से लड़ाई में चार लाख रुपये देने का फैसला किया है। वह दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष
नई दिल्ली, 2 अप्रैल | भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड-19 से लड़ाई में चार लाख रुपये देने का फैसला किया है। वह दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा 50,000 रुपये सिकंदरा कंटोनमेंट बोर्ड में देने का फैसला किया है।
श्रीधर ने ट्विटर पर लिखा, "एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक के तौर पर मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50,000 रुपये सिकंदराबाद कैंट बोर्ड में देने का फैसला किया है।"
Trending
इस समय कई खिलाड़ी कोरोनावायरस से लड़ाई में खुलकर आगे आ रहे हैं। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने तीन करोड़ रुपये की मदद दी है। रोहित शर्मा ने 80 लाख और अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये दने का फैसला किया है।
इनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।
As a proud Indian citizen, I'm Duty-bound and honoured to contribute Rs 200,000/- to @PMCares , Rs 150,000/- to @TelanganaCMO & Rs 50,000/- to Sec Cantt Board. #COVID19outbreak #PMCaresFunds #PMCARES @narendramodi @PMOIndia @KTRTRS @BCCI @WHO #letsgetourcountrybackontrack
— R SRIDHAR (@coach_rsridhar) April 2, 2020