साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खत्म, अब बारी बांग्लादेश की बारी,जानिए टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित (twitter)
22 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम अब टी-20 सीरीज खेलेगी। 24 अक्टूबर को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
आपको बता दें कि ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी को मौका मिलता है या नहीं। वैसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन धोनी स्टेडियम पहुंचे थे और भारतीय खिलाड़ियों के साथ बात- चीत की थी।
इसके अलावा धोनी कोच रवि शास्त्री के साथ भी दिखाई दिए और साथ ही चयनकर्ताओं के साथ बात-चीत करते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में अब कयास लग रहे हैं कि धोनी का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हो सकता है।