WATCH विजयी शॉट इस बार केदार जाधव ने लगाया तो धोनी ने इस तरह से गले से लगा लिया
18 जनवरी। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 87) और केदार जाधव (नाबाद 61) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 121 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे
18 जनवरी। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 87) और केदार जाधव (नाबाद 61) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 121 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात से विकेट मात दी। देखें लाइव स्कोरकार्ड
इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में इतिहास रचा है। यह उसकी आस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है।
Trending
भारतीय गेंदबाजों ने छह विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की अगुआई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढेर कर दिया।
आपको बता दें कि हमेशा मैच को फिनिश करने के लिए जाने जाने वाले धोनी आखिर वनडे में विजयी शॉट नहीं लगा पाए लेकिन केदार जाधव ने आखिरी ओवर में चौका जमाकर विजय शॉट जमाया।
केदार जाधव ने जैसे ही विजयी चौका लगाया तो धोनी ने गले से लगा लिया। देखिए वीडियो
India's series win sealed with a boundary!#AUSvIND | @MastercardAU pic.twitter.com/7Nqy8H47LB
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019