India vs South Africa 2019 ()
12 सितंबर,नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 20 साल के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया गया है।
गिल ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में जगह मिली है जो लंबे समय से खराब फॉर्म से झूझ रहे थे। राहुल की जगह अब रोहित शर्मा ओपनर की भूमिका निभाएंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इसकी जानकारी दी।
सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया है,साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम में मौका नहीं मिली है।