Advertisement

इस दिग्गज खिलाड़ी को उनकी ही टीम से किया गया आखिरकार अलग

कोलकाता, 6अक्टूबर | बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को मुक्त कर दिया। ओझा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने गृहनगर हैदराबाद लौटने की मांग की थी।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 06, 2017 • 15:33 PM
 बंगाल क्रिकेट संघ, प्रज्ञान ओझा
बंगाल क्रिकेट संघ, प्रज्ञान ओझा ()
Advertisement

कोलकाता, 6अक्टूबर | बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को मुक्त कर दिया। ओझा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने गृहनगर हैदराबाद लौटने की मांग की थी। 

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

सीएबी के सचिव अविषेक डालमिया ने आईएएएनएस को बताया, "मैंने अध्यक्ष (सौरव गांगुली) से बात की थी और हमने इस मामले को सहानुभूतिपूर्वक सुलझाने का फैसला लिया था। हमने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने का फैसला किया है।"

ओझा ने बंगाल की टीम से न खेलने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था। वह हैदराबाद से खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि इस दौर में न खेलना उनके करियर को बर्बाद कर सकता है।  2015-16 में जब हैदराबाद बुरे प्रदर्शन के बाद ग्रुप-सी में आ गई थी तब ओझा बंगाल के साथ जुड़े थे। उन्होंने उस सत्र में नौ मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए थे।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
 
उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा। वह छह मैचों में सिर्फ 10 विकेट ही ले पाए।  ओझा इस सीजन में हैदराबाद की तरफ से ही खेलना चाहते हैं, लेकिन शुरुआत में उन्हें सीएबी ने एनओसी नहीं दी।  रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में भी वह शामिल नहीं थे। बंगाल अपने पहले मैच में पलाम मैदान में सर्विसेस से भिड़ेगी। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement