Angelo Mathews (Twitter)
कोलंबो, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज चोटिल हैं और वह न्यूजीलैंड दौरे पर आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। मैथ्यूज चोट के कारण चार सप्ताह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो गए हैं। वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान मैथ्यूज को चोट लगी थी। उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटना पड़ा था।
श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने कहा, "मैथ्यूज की चोट का स्कैन हुआ और उन्हें पैर की मांस-पेशियों में ग्रेड-2 स्तर पर दर्द की शिकायत है। फीजियोथेरेपिस्ट का कहना है कि इस कारण वह चार सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हो गए हैं।"