Ishant Sharma (Twitter)
28 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले इशांत शर्मा इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की खबर के अनुसार इशांत के दाएं पैर के टखने की चोट दोबारा उभर आई है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव को शामिल किया जा सकता है।
इशांत ने गुरुवार को 20 मिनट नेट्स में गेंदबाजी की थी, इसके बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट को दर्द के बारे में बताया। जिसके बाद वह शुक्रवार को गेंदबाजी करने नहीं उतरे और उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया। जिसकी रिर्पोट आना अभी बाकी है।