India vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc),मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है। अगले महीने वाले वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्टेलिया ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि स्टार्क घुटने की चोट, स्टोइनिस साइड स्ट्रेन और मार्श टखने की चोट से झूझ रहे हैं। ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है।
इन तीनों खिलाड़ियों की जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।
Australia Will Be Without Mitchell Starc, Mitchell Marsh and Marcus Stoinis Against India!#Cricket #INDvAUS #Australia #T20WorldCup pic.twitter.com/NuFe3Qzzfl
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 14, 2022