अपने दोस्त वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से प्रेरित होकर 13 साल के अयान राज (Ayan Raj) ने बिहार के मुजफ्फरपुर में खेले गए एक डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मैट में 134 गेंदों में नाबाद 327 रन की पारी खेली। 30 ओवर के इस मैच में वैभव के दोस्त ने 22 छक्के और 41 चौके जड़े। उन्होंने यह कारनामा संस्कृति क्रिकेट अकेडमी के लिए खेलते हुए किया। राज ने अपनी इस पारी में 296 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
युवा बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 220.89 रहा, उन्होंने अपनी उम्र से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखा। राज ने यह प्रदर्शन उनके दोस्त वैभव सूर्यवंशी के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के ठीक एक महीने बाद किया है।
बता दें कि वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 35 गेंदो में शतक लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया।