इस दिग्गज क्रिकेटर का नाम है इतना लंबा, जानकर हो जाएंगे हैरान Images (Google)
वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन तेज स्विंग गेंदबाजों में से एक श्रीलंका के चामिंडा वास आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। श्रीलंका में।जितने भी तेज गेंदबाज हुए उसमें वास सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनसे जुड़ी कई रोचक बातें।
1) शुरुआती जीवन- चामिंडा वास का जन्म 27 जनवरी साल 1974 को श्रीलंका के मतुमगला( वाटला) में हुआ हैं। उनका जन्म एक कैथोलिक परिवार में हुआ हैं। वो बचपन से ही बहुत धार्मिक है और उन्हें पूजा पाठ का बहुत शौख हैं।
2) सबसे लंबे नाम वाला खिलाड़ी- ये बात जानकर हैरानी होगी कि चामिंडा वास क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबे नाम वाले खिलाड़ी हैं। वास का पूरा नाम "वर्नाकुला सूर्या पताबेंडिगे उसंथा जोसफ चामिंडा वास" हैं।