Advertisement

टीम इंडिया का वो दिग्गज गेंदबाज, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने गिफ्ट किया था छेद वाला बल्ला

भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज स्पिनरों मे शुमार भागवत चंद्रशेखर का आज 75वां जन्मदिन है। 70-80 के दशक में भारत के पास मशहूर स्पिन चौकड़ी थी, कुछ बेहतरीन स्पिनर हुआ करते थे जिसमें बिशेन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना, वेंकेट...

Advertisement
Cricket Image for टीम इंडिया का वो दिग्गज गेंदबाज, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने गिफ्ट किया था छेद वाला बल
Cricket Image for टीम इंडिया का वो दिग्गज गेंदबाज, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने गिफ्ट किया था छेद वाला बल (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
May 17, 2021 • 10:09 PM

गायक मुकेश कुमार के बड़े फैन 

Shubham Shah
By Shubham Shah
May 17, 2021 • 10:09 PM

भागवत चंद्रशेखर को बचपन से ही गानों से लगाव था और वो हिंदी सिनेमा के बड़े गायकों में से एक मुकेश कुमार से बहुत बड़े फैन थे। कहा जाता है कि चंद्रशेखर के पास मुकेश कुमार के 800 से भी ज्यादा गानों पिटारा था। बहुत जल्द ही जब वो भारतीय टीम में चुने जाने के बाद बॉम्बे गए तो ना सिर्फ ये मुकेश से मिले बल्कि दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई।

Trending

ऑस्ट्रेलिया ने गिफ्ट में दिया छेद वाला बल्ला 

चंद्रशेखर भले ही एक वर्ल्ड -क्लास स्पिनर थे लेकिन दूसरी तरफ वो बेहद ही खराब बल्लेबाज थे। भारत के पास तब छठे नंबर के बाद बल्लेबाज के नाम पर सिर्फ गेंदबाज हुआ करते थे जिनके अंदर बल्लेबाजी क्षमता जीरो होती थी। साल 1977-78 में वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए जहां वो सीरीज में 4 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इन्हें एक बल्ला गिफ्ट में दिया जिसके बीच में एक छेद था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 167 रन बनाए जिसमें वह 23 बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे है। 

Advertisement


Advertisement