Sachin Tendulkar reveals reaction when Virat Kohli fell at his feet during first meeting (Image Source: Google)
वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक Unacademy द्वारा आयोजित एक चैट शो में कोहली और उनके बीच हुई एक मजेदार घटना को याद किया है। यह घटना तब हुई थी जब वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तानी विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।
सचिन ने उस घटना को याद किया जब टीम के खिलाड़ियों ने तब भारतीय टीम में नए-नए आने वाले विराट कोहली के साथ एक प्रैंक किया था।
कोहली ने साल 2008 के अगस्त में भारत के लिए डेब्यू किया था और साल 2017 में इस घटना को सबके सामने बताया था कि कैसे युवराज सिंह, मुनाफ पटेल और इरफान पठान ने उनसे यह कहा था कि टीम में जब कोई भी युवा आता है तो उसे ड्रेसिंग रूम में जाकर सचिन तेंदुलकर का पैर छूकर आशिर्वाद लेना पड़ता है।