यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20 2023) का इंतज़ार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि इस लीग में उन्हें एलेक्स हेल्स, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण जैसे कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। इस लीग के पहले सीज़न की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जबकि 12 फरवरी को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं और इन 6 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 34 मुकाबले खेले जाने हैं। इन 34 में से 8 मुकाबले शारजाह (Sharjah Cricket Stadium T20 Records) के आइकॉनिक मैदान पर भी खेले जाने हैं।
शारजाह का मैदान एक ऐसा मैदान है जहां हमें कई ऐतिहासिक पल देखने को मिले हैं और टी-20 क्रिकेट के उदय के बाद से ही इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे मैच भी खेले जा चुके हैं। यूएई की पहली आधिकारिक टी20 लीग में, शारजाह वारियर्स इस मैदान की मेजाबान टीम होगी। वारियर्स के अलावा, अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स और एमआई अमीरात के स्टार खिलाड़ी भी शारजाह के मैदान में जलवा बिखेरने के लिए बेताब होंगे।
इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक 29 टी-20, नौ टेस्ट और 244 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जो कि दुनिया में किसी भी मैदान पर खेले गए सबसे अधिक वनडे मैच हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के इस ऐतिहासिक मैदान के कुछ खास टी20 रिकॉर्ड और उपलब्धियां देख लेते हैं। ये आंकड़े देखने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि यहां रनों की आतिशबाजी होगी या गेंदबाजों का कहर देखने को मिलेगा।