Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंजमाम-उल-हक ने इसे बताया PAK क्रिकेट का बेस्ट वनडे खिलाड़ी,बोले उनके जैसे शॉट्स के सपने देखते थे हम

11 मार्च,नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक का मानना है कि पूर्व ओपनर सईद अनवर पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेस्ट वनडे खिलाड़ी हैं। उनकी हार्ड-हिटिंग की क्षमता की तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा कि अनवर जो...

Advertisement
Inzamam ul Haq
Inzamam ul Haq (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2020 • 03:55 PM

11 मार्च,नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक का मानना है कि पूर्व ओपनर सईद अनवर पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेस्ट वनडे खिलाड़ी हैं। उनकी हार्ड-हिटिंग की क्षमता की तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा कि अनवर जो शॉट्स खेलते थे उन्हें दूसरा खिलाड़ी सिर्फ सपनों में खेल सकता है, जो कि उन्हें वनडे क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बनाता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2020 • 03:55 PM

अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे मुकाबलों में 8824 रन बनाए, जिसमें 20 शतक औऱ 43 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ 1997 में चेन्नई वनडे में उनके द्वारा खेली गई 194 रनों की पारी लंबे समय तक पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी वनडे पारी रही। 

Trending

इंजमाम ने एक यूट्यूब वीडियों में कहा, “ सईद अनवर की बल्लेबाजी ऐसी थी कि हम उनकी तरह खेलना चाहते थे। हम रात में जिन शॉट्स के सपना देखा करते थे, वह उन्हें दिन में खेला करते थे। 

“लोग कहते हैं सभी पाकिस्तान बल्लेबाजों में से मुझसे बहुत टैलेंट था, लेकिन मैं उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सका। लेकिन मेरा मानना है कि जो सईद अनवर के पास टैलेंट था वो किसी के पास नहीं है।” 

“ जब वह बैटिंग करते थे तो क्रिकेट बहुत आसान लगता था। गेंद सीम और स्विंग नहीं होती थी। जब मैं उनके साथ बल्लेबाजी करता था तो मुझे बड़ा मजा आता था। वह गेंदबाज को दबाव में रखते थे, जो दूसरे बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान कर देता था।” 

“ मुझे लगता है कि पाकिस्तान में उनके जैसा कलाई का इस्तेमाल करने वाला कोई खिलाड़ी नहीं हुआ। मेरे हिसाब से वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेस्ट वनडे खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान में हार्ड हिटिंग की शुरूआत की थी।” 

बता दें कि पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंजमाम के नाम है। इंजमाम ने अपने करियर में 11739 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement