Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस के बाद इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया

17 जुलाई। क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की। इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त होगा और फिर वह इस पद पर नहीं रहेंगे। पाकिस्तान के अंग्रेजी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 17, 2019 • 20:36 PM
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस के बाद  इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया Images
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस के बाद इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया Images (Twitter)
Advertisement

17 जुलाई। क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की। इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त होगा और फिर वह इस पद पर नहीं रहेंगे। पाकिस्तान के अंग्रेजी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, इंजमाम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, " मुझे लगता है कि यह समय इस्तीफा देने का है। मैं 30 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा करूंगा।" 

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "जब मैं ब्रिटेन से लौटा था तब ही मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बता दिया था कि अब मैं अपने पद पर और नहीं रहना चाहता हूं। मैं 2016 में इससे जुड़ा और मैंने काफी अच्छा समय बिताया। अब मैंने फैसला किया है कि नए लोगों को इसमें आना चाहिए।" 

Trending


यह पूछे जाने पर कि क्या आप मैनेजमेंट में नई भूमिका में दिखेंगे, उन्होंने कहा, "मैं एक क्रिकेटर हूं। यह मेरी रोजी-रोटी है। अगर बोर्ड मुझे दूसरी जिम्मेदारी सौंपता है तो मैं इस पर विचार करूंगा।" पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। 

इंजमाम ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर कहा, " पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को हराया। हम चार मैच जीते। लेकिन दुर्भाग्यवश हम बाहर हो गए।"  49 वर्षीय इंजमाम अप्रैल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख बने थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement