Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे टी-20 में PAK कोच मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम,कहा आप गलत संदेश दे रहे थे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जिस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी वह नहीं देनी चाहिए थी। दूसरे

Advertisement
Misbah Ul Haq
Misbah Ul Haq (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2020 • 10:01 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जिस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी वह नहीं देनी चाहिए थी। दूसरे टी-20 में इंग्लैंड 196 रनों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान मिस्बाह ने अपनी टीम की गेंदबाजी के दौरान एक नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2020 • 10:01 PM

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर के दौरान, जब पाकिस्तान पावरप्ले में गेंदबाजी कर रही थी और 40-45 रन खाए थे। कैमरा बार-बार मिस्बाह को दिखा रहा था और उनके हाथ उनके सिर पर हैं, जिससे पता चल रहा था कि कुछ बहुत बड़ी गलती हुई है।"

Trending

उन्होंने कहा, "अभी भी 150-160 रन बनाए जाने थे, मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन आप गलत संदेश भेज रहे थे जो बताता है कि आपने कुछ गलत किया है।"
पूर्व कप्तान ने कहा, "आप मैच के बाद अच्छी तरह तफ्सील से बात कर सकते थे, लेकिन अगर मैच के दौरान आप इस तरह की बात करते हैं तो इसका टीम पर गलत असर पड़ेगा।"
 

Advertisement

Advertisement