बेंगलुरू, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE) अपने कप्तान विराट कोहली की वापसी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में विजयी पथ पर लौटने की कोशिश करेगी। चैलेंजर्स की टीम शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने गुरुवार को विराट को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है।
कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी। इसके कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में बेंगलोर टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए थे।
पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में अब्राहम डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी वापसी का अहसास दिलाया था। वह भी शुरूआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। इन दोनों के अलावा चैलेंजर्स के पास क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।