Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली ने पुणे के मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली, 14 अप्रैल | दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने कहा है कि अगर पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के दो प्लेऑफ मैच स्थानांतरित किए जाते हैं, तो वह इन मैचों की

Advertisement
दिल्ली ने पुणे के मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा
दिल्ली ने पुणे के मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 14, 2016 • 09:44 PM

नई दिल्ली, 14 अप्रैल | दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने कहा है कि अगर पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के दो प्लेऑफ मैच स्थानांतरित किए जाते हैं, तो वह इन मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को आईपीएल के महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद होने वाले मैचों को राज्य में सूखे की समस्या को देखते हुए राज्य से स्थानांतरित करने के आदेश दिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 14, 2016 • 09:44 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने 13 मैचों के आयोजन के विकल्प तलाशने की समस्या है जिसमें आईपीएल का फाइनल मैच भी शामिल है। डीडीसीए के उपाध्यक्ष सी. के. खन्ना ने गुरुवार को आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखकर कहा है, "डीडीसीए की तरफ से मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर पुणे में होने वाले प्लेऑफ मैच स्थानांतरित किए जाते हैं तो हम उनकी मेजबानी करने को तैयार हैं।"

अगर बीसीसीआई फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती नहीं देता है तो उसके पास मई में होने वाले मैचों के आयोजन का विकल्प तलाशने के लिए महज 18 दिन बचा है। तीन प्लेऑफ मैचों में से दो पुणे में 25 मई और 27 मई को खेले जाने थे। जबकि तीसरा 24 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement