Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016 में दर्शकों के लिेए तैयार किया गया है यह सरप्राइज

8 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल सीजन 9 का आगाज हो गया है। आईपीएल 2016 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाएंट की टीम वानखेड़े स्टेडियम में आमने- सामने होगी। आईपीएल 9...

Advertisement
आईपीएल 2016 में दर्शकों के लिेए तैयार किया गया है यह सरप्राइज
आईपीएल 2016 में दर्शकों के लिेए तैयार किया गया है यह सरप्राइज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 08, 2016 • 11:11 PM

8 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल सीजन 9 का आगाज हो गया है। आईपीएल 2016 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाएंट की टीम वानखेड़े स्टेडियम में आमने- सामने होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 08, 2016 • 11:11 PM

आईपीएल 9 के ओपनिंग समारोह में वॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की लेकिन डीजे ब्रावो के सिवाय दर्शकों का दिल जीतनें में कोई कामयाब नहीं हो पाया। ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ओपनिंग समारोह को 70 फीसदी लोगों ने बोरिंग करार दिया है।

Trending

लेकिन इन सबके बावजूद सीजन 9 के आईपीएल में कुछ ऐसे बदलाव हो रहे हैं जिससे दर्शकों का उत्साह फिर से परवान चढ़ सकता है। यहां हम बता रहे हैं ओपनिंग समारोह के दौरान राजीव शुक्ला ने इस आईपीएल में होने वाले बदलाव के बारे में क्या कहा-

# 50 करोड़ से भी ज्यादा टीवी दर्शक मिलेगें इस बार आईपीएल को। आपको बता दें कि 2015 के आईपीएल में टीवी दर्शक की संख्या 20 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी। इस बार के आईपीएल को गावों तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश करी जाएगी।

# गुजरात रॉयंस और पुणे सुपरजाएंट्स की 2 नई टीमों के शामिल होने से क्रिकेट प्रेमी मैचों के दौरान नए जायका का एहसास करेंगे। आपको बता दें कि मैच फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के कारण चेन्नई और राजस्थान की टीम को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है। जिसके कारण ये 2 नई टीमें आईपीएल में शामिल हुआ है। पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान धोनी हैं तो वहीं गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना है।

# 34 शहरों में फैन पार्क बनाया गया है जहां क्रिकेट प्रेमी बड़े टीवी स्क्रिन पर आईपीएल मैचों का मजा ले सकेगें। 2015 में सिर्फ 15 शहरों में फैन पार्क बनाया गया था। फैन पार्क के जरीए आईपीएल मैचों का मजा क्रिकेट प्रेमी वैसी तरह ही ले पाएंगे जैसै लाइव मैदान पर मैच देखने के दौरान मजा आता है। फैन पार्क में लगभग दस हजार लोगो के बैठने की संभावना होती है।

# इस बार के आईपीएल में मैचों की कॉमेंट्री हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू औऱ बंगाली में भी होगीष जिससे आईपीएल में कॉमेंट्री का मजा अलग- अलग राज्यों के दर्शक अपनी भाषा में ले सकेगें।

# कहा जा रहा है कि इस बार टीवी प्रसारण से 20 फीसदी का ज्यादा फायदा होगा।  आपको बता दें कि आईपीएल 9 में कुल 60 मैच खेले जाएगें।

तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के महाकुंभ का मजा लेने के लिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement