12 अप्रैल, नई दिल्ली। मोहाली में हुए आईपीएल 2016 के तीसरे मुकाबले में सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। गुजरात के लिए उसके दो शेरों ड्वेन ब्रावो और आरोन फिंच ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत टीम की झोली में डाली। यही नही इन दोनों खिलाड़ियों ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए औऱ मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ। आइए नजर डालते हुए इस मुकाबले में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स पर।
एक ही ओवर में मिलर और मैक्सवैल का शिकार करने के साथ हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में अपनी 300 विकेट पूरे कर लिए। वह यह कमाल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 299 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब डेविड मिवर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।