Advertisement
Advertisement
Advertisement

विशेष: IPL का फाइनल मैच इन वजहों से रहेगा खास, धोनी और रोहित शर्मा के इन रिकॉर्ड्स को भेद पाना असंभव

मई 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के फाइनल मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम खिताबी मुकाबले के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान

Advertisement
आईपीएल 2017
आईपीएल 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2017 • 10:15 PM

मई 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के फाइनल मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम खिताबी मुकाबले के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान एक तरफ जहां कई बड़े रिकॉर्ड्स धवस्त होंगे तो वहीं कई कीर्तिमान भी रचे जाएंगे। यदि मुंबई और पुणे के मैच में आपसी रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो पुणे का पलड़ा काफी भारी प्रतित हो रहा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2017 • 10:15 PM
 

 

Trending

रचा जाएगा कीर्तिमान:- मुंबई की टीम यदि इस बार चैंपियन बनती है तो आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी टीम ने तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया हो। वहीं दूसरी तपफ पुणे यदि विजेता बनती है तो पहली बार खिताब पर कब्जा जमाएगी।

 

रोहित अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे:- आईपीएल में अब तक खेले गए सभी संस्करणों में जब-जब रोहित शर्मा फाइनल में खेले हैं तब तब मुंबई की टीम जीतने में सफल रही है। रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 3 फाइनल मैच खेले हैं।

पहला आईपीएल मैच उन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेला था। उस समय डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट थे और उस सीजन आईपीएल का खिताब डेक्कन चार्जर्स की टीम ने ही जीता था।

दूसरी और तीसरी बार (साल 2013 और 2015) रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला था और दोनों ही बार मुंबई की टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही। इस बार रोहित शर्मा आईपीएल में अपना चौथा  मैच खेलेंग और देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएंगे या नहीं।

 

धोनी के लिए होगा बिल्कुल अलग अनुभव:- महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे लकिन यह पहला मौका होगा जब वे बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी फाइनल मैच खेलेंगे खेलेंगे। धोनी इससे पहले 6 बार आईपीएल का फाइनल मैच खेल चुके हैं और इस सीजन वे सातवीं बार यह कारनामा करते नजर आएंगे। पिछले 6 आईपीएल में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बतौर कप्तान खेले थे और उन्होंने दो बार अपनी टीम को आईपीएल में चैंपियन भी बनाया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement