IPL 2017 Indian Premier League turns Injured Premier League ()
आईपीएल 2017 की शुरूआत में सिर्फ कुछ दिन बाकी है। दसवें सीजन को लेकर उत्हासित फैंस के उत्साह को कई बड़े नामों के बाहर होने झटका लगा है। चोटिल होने के काऱण टी-20 क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन मे हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हम आपको बताते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए यह इंडियन प्रीमियर लीग की बजाए इंजर्ड प्रीमियर लीग बनकर रह गया है।
क्विंटन डि कॉक










