IPL भविष्यवाणी: मुंबई इंडियंस VS किंग्स इलेवन पंजाब, जानिए कौन सी टीम जीत सकती है ?
10 अप्रैल। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। आपको बता दें...
10 अप्रैल। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने घर पर मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा चुकी है। यानि इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम पर दबाव होगा।
Trending
दोनों टीमों का रिकॉर्ड
अबतक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले हुए हैं जिसमें 12 मैच मुंबई इंडियंस की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 11 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है।
मुंबई के मैदान पर
मुंबई में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 8 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैच में मुंबई इंडियंस तो वहीं 4 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबला में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन: 344 (रोहित शर्मा)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सर्वाधिक रन: 229 (डेविड मिलर)
मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट: 22 (लसिथ मलिंगा)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सर्वाधिक विकेट: 6 (एंड्रयू टाई)
कहां होगा मैच
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
लाइव मैच
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से किया जाएगा। मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन मैच का लाइव टेलीकास्ट हॉटस्टार ऐप कर किया जाएगा।
मुंबई इंडियंस (संभावित XI)
क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, अल्जार्री जोसेफ, जसप्रित बुमराह, लसिथ मलिंगा / जेसन बेहरेनडॉफ
किंग्स इलेवन पंजाब (संभावित XI)
क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत
भविष्यवाणी
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 8 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पसंद करेगी। इस वैन्यू पर दोनों का रिकॉर्ड 4- 4 का है। ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प तो होने वाला है। गौरतलब है कि इस सीजन में पंजाब के खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 176 रन को चेस करके मैच जीतने में सफल रही थी। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर पर खेल रही है। ऐसे में यह मुकाबला 60 फीसदी (मुंबई इंडियंस) और 40 फीसदी (किंग्स इलेवन पंजाब) का है।