BREAKING: भारत में ही होगा IPL 2019, मार्च की इस तारीख को होगी शुरुआत
नई दिल्ली, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की मेजबानी को लेकर जो काले बादल छाए हुए थे, वे मंगलवार को हट गए। आईपीएल का अगला संस्करण भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल...
नई दिल्ली, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की मेजबानी को लेकर जो काले बादल छाए हुए थे, वे मंगलवार को हट गए। आईपीएल का अगला संस्करण भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है।
इसी साल आम चुनाव होने हैं और इसी के चलते आईपीएल के भारत में होने पर संदेह था क्योंकि पहले भी दो बार आम चुनावों के चलते आईपीएल बाहर आयोजित किया गया था।
Trending
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक की और आईपीएल-2019 के स्थलों और विंडो पर चर्चा की।"
बयान के मुताबिक, "केंद्र और राज्यों की एजेंसियों के साथ चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आईपीएल-2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। आगे का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।"
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, "सीओए आईपीएल के हितधारकों से लीग के आगामी संस्करण के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेगी।"
IPL 2019 set to begin in India from 23rd March. The dates and the venues will be finalized once the election dates are announced. #BreakingNews pic.twitter.com/yo72erqbvD
— cricketnmore (@cricketnmore) January 8, 2019