आईपीएल 2019 के ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने के बाद इस खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान, बोला भेदभाव हुआ उनके साथ
20 दिसंबर। आईपीएल 2019 के ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनको किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। खासकर ब्रेंडन मैक्कुलम, शेल्डन जैक्शन और मनोज तिवारी ऐसे नाम रहे जिन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।...
20 दिसंबर। आईपीएल 2019 के ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनको किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। खासकर ब्रेंडन मैक्कुलम, शेल्डन जैक्शन और मनोज तिवारी ऐसे नाम रहे जिन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
फ्रेंचाइजियों के द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद खासकर सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्शन काफी खफा नजर आए। उन्होंने ट्विट कर इस बात को लेकर अपनी राय लिखी और साथ ही कहा कि इस आईपीएल ऑक्शन में भेदभाव किया गया है। जानिए टॉप 10 खबर
Trending
शेल्डन जैक्शन ने आईपीएल ऑक्शन के खत्म होने के बाद ट्विट किया और लिखा कि 'उन सभी राज्यों की बड़ी प्रशंसा होनी चाहिए जहां अपने - अपने घरेलू क्रिकेट लीग खेले जाते हैं। वरूण चक्रवर्तीका खरीदा जाना उसी घरेलू क्रिकेट लीग की देन है, वहीं दूसरी तरफ धमेंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जो घरेलू क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस करते हैं उन्हें आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलता है।
A big applause to all the state associations who have their own leagues .varun chakravarthy a big example, and players like dharmendra jadeja who day in and do out perform in the domestic circuit but goes unnoticed after taking a hatrick with 35 wickets
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) December 18, 2018
शेल्डन जैक्शन ने आगे लिखा कि धमेंद्र जडेजा जिन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट में हैट्रिक लेने के साथ - साथ 35 विकेट लिए हैं वो अब तक अनजान है।'
शेल्डन जैक्शन ने ऐसा ट्विट कर ये बताने की कोशिश की है कि आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों के खरीदने में स्टेट एसोसिएशन का रोल काफी अहम हो जाता है। घरेलू क्रिकेट लीग में जिस खिलाड़ी ने प्रभाव छोड़ा उसी खिलाड़ी के बारे में फ्रेंचाइजी सोचते हैं और खरीदते हैं