Advertisement

IPL 12: हैदराबाद तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कहा, केकेआर के खिलाफ हुई ये गलती और मिली हार

नई दिल्ली, 28 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने पहले तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था, लेकिन उनके चौथे

Advertisement
IPL 12: हैदराबाज तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कहा, केकेआर के खिलाफ हुई ये गलती और मिली हार Images
IPL 12: हैदराबाज तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कहा, केकेआर के खिलाफ हुई ये गलती और मिली हार Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 28, 2019 • 06:31 PM

नई दिल्ली, 28 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने पहले तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था, लेकिन उनके चौथे ओवर में आंद्रे रसेल ने 19 रन बनाए। 

आईएएनएस से खास बातचीत में कौल ने माना कि वह अपनी रणनीतियों पर सही से अमल नहीं कर पाए, लेकिन आगे के मैचों में यह गलती दोबारा नहीं होगी। 

कौल ने कहा, "पिच पर ओस या कोई और चीज नहीं थी। रणनीति को लागू करने में दिक्कतों को सामना करना पड़ा और इसलिए नतीजे नहीं मिले, लेकिन मैं इसपर काम कर रहा हूं और आपको अगले कुछ मैचों में नतीजे दिखने लगेंगे। आपने देखा कि किस प्रकार से जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में ऋषभ पंत के रन नहीं बनाने दिए।"

कौल ने कहा, "कभी-कभी आप खुद को दोष नहीं दे सकते और कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपनी बनाई हुई रणनीतियों पर अमल नहीं कर पाते। लेकिन कुछ ऐसे क्षण होते हैं, जब गेंद इतनी अच्छी निकलती है कि कोई आपको नहीं मार सकता, यह खेल का एक हिस्सा है। एक खिलाड़ी के रूप में मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं, लेकिन कभी-कभी रणनीतियां सही से लागू नहीं हो पाती हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों के लिए वह कोई विशेष रणनीति बनाते हैं? कौल ने कहा, "हमें सभी खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों के बारे में जानकारी मिलती है। मैं हमेशा इन चीजों को दिमाग में रखता हूं और जैसा कि मैंने कहा मैं अपनी योजनाओं पर अमल करने का प्रयास करता हूं। मैं हमेशा मूल चीजों पर काम करने का प्रयास करता हूं और मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अधिक ध्यान नहीं देता।"

कौल भारत के लिए भी खेल चुके हैं और विश्व कप में फिलहाल, भारतीय टीम का चौथा तेज गेंदबाज कौन होगा इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि, उन्होंने माना कि उनका पूरा ध्यान अभी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर केंद्रित है। 

कौल ने कहा, "मेरा काम सकारात्मक रहकर अपने खेल पर काम करना है। मैं सझता हूं कि अगर मैं अपना काम करूं और आईपीएल में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंतो राष्ट्रीय चयनकर्ता मुझे जरूर इनाम देंगे। लेकिन मैं उन चीजों पर ध्यान नहीं देता और अपने खेल पर नजर बनाए रखना चाहता हूं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 28, 2019 • 06:31 PM

Trending

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement