Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स का यह गेंदबाज जिस भी टीम के साथ खेलता है वो टीम बनती है चैंपियन !

9 अप्रैल। आईपीएल 2019 में केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले हैरी गुर्ने ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे। केकेआर लिए हैरी गुर्ने का परफॉर्म करना गेंदबाजी डिपार्टमेंट को...

Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स का यह गेंदबाज जिस भी टीम के साथ खेलता है वो टीम बनती है चैंपियन ! Images
कोलकाता नाइट राइडर्स का यह गेंदबाज जिस भी टीम के साथ खेलता है वो टीम बनती है चैंपियन ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 09, 2019 • 02:40 PM

9 अप्रैल। आईपीएल 2019 में केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले हैरी गुर्ने ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 09, 2019 • 02:40 PM

केकेआर लिए हैरी गुर्ने का परफॉर्म करना गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत कर रहा है। आपको बता दें कि हैरी गुर्ने इंग्लैंड के गेंदबाज हैं और अपनी नेशनल टीम के लिए 10 वनडे और 2 टी-20 मैच खेल चूके हैं।

Trending

हैरी गुर्ने के लिए सबसे दिलचस्प बात ये है कि साल 2018-19 के सीजन में जिस भी टीम के लिए टी-10 और टी-20 लीग टूर्नामेंट खेले हैं वो टीम विजेता बनी है। साल 2018-19  के शुरूआत में हैरी गुर्ने ने सबसे पहले टी-10 लीग में नॉर्दरन वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे और टीम को विजेता बनानें का काम किया।

इसके साथ - साथ बिग बैश लीग 2018-19 में हैरी गुर्ने मेलबर्न रेनीगेड्स की टीम का हिस्सा रहे थे और वो टीम विजेता बनकर निकली थी।

इतना ही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग में हैरी गुर्ने क्वेटा ग्लेडियटर्स की टीम में मौजूद थे जिसने पाकिस्तान सुपर लीग 2019 का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था। अब ये देखना काफी दिलचस्प है कि क्या हैरी गुर्ने केकेआऱ की टीम को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement