कोलकाता नाइट राइडर्स का यह गेंदबाज जिस भी टीम के साथ खेलता है वो टीम बनती है चैंपियन ! Images (Twitter)
9 अप्रैल। आईपीएल 2019 में केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले हैरी गुर्ने ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे।
केकेआर लिए हैरी गुर्ने का परफॉर्म करना गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत कर रहा है। आपको बता दें कि हैरी गुर्ने इंग्लैंड के गेंदबाज हैं और अपनी नेशनल टीम के लिए 10 वनडे और 2 टी-20 मैच खेल चूके हैं।
हैरी गुर्ने के लिए सबसे दिलचस्प बात ये है कि साल 2018-19 के सीजन में जिस भी टीम के लिए टी-10 और टी-20 लीग टूर्नामेंट खेले हैं वो टीम विजेता बनी है। साल 2018-19 के शुरूआत में हैरी गुर्ने ने सबसे पहले टी-10 लीग में नॉर्दरन वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे और टीम को विजेता बनानें का काम किया।