मशहूर भारतीय कमेंटटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताएं है जो आईपीएल 2021 में टीम से बाहर का रास्ता देख सकते है।
शेन वॉटसन ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट और हर तरह के टूर्नामेंट से रिटायरमेंट ले लिया। इस लहजे से आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम से कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी - इमरान ताहिर और मुरली विजय को शायद ही टीम अगले साल रिटेन करे। इस आईपीएल सीजन में इमरान ताहिर को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वो सिर्फ 1 विकेट ही चटका पाएं। दूसरी तरफ मुरली विजय 3 मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और अपने बल्ले से वो सिर्फ 32 रन ही बना पाएं।
आकाश चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा," देखिये शेन वॉटसन ने पहले ही इस टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया है और मुझे लगता है कि अब इमरान ताहिर भी बाहर चले जाएंगे। मुझे लगता है कि इस टीम को केदार जाधव को भी बाहर कर देना चाहिए। और मुझे हैरानी नहीं होगी कि अगर वो मुरली विजय को भी छोड़ दे। "