पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह है कि इस गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को जगह नहीं दी है।
अगरकर की इस टीम में दोनों ही ओपनर बाएं हाथ के है। इसमें पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का है तो वहीं दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन का है। तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह मिली है। इस साल मुंबई इंडियंस की तरफ से बेजोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में चौथी स्थान पर अपनी धाक जमाई है।
इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स पांचवें स्थान पर काबिज है। अगरकर ने इस टीम में दो बड़े ऑलराउंडर को जगह दी है जिसमें पहला नाम मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले हार्दिक पांड्या का है तो वहीं दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का है।