Advertisement

IPL 2020: अच्छा लगता है जब गेंदबाजों को भी अवॉर्ड मिलता है: जसप्रीत बुमराह

IPL 2020, DC VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के हीरो रहे मुंबई इंडियंस

Advertisement
 IPL 2020 DC VS MI Jasprit Bumrah says Batsmen winning all awards good to get it as bowler in hindi
IPL 2020 DC VS MI Jasprit Bumrah says Batsmen winning all awards good to get it as bowler in hindi (Jasprit Bumrah)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 06, 2020 • 03:30 PM

IPL 2020, DC VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के हीरो रहे मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 06, 2020 • 03:30 PM

मैच के बाद बुमराह ने कहा, 'अगर मुझे विकेट न भी मिले और हम टूर्नामेंट जीतें तब भी मुझे काफी खुशी होगी। मुझे टीम में एक रोल दिया गया है इसलिए मैं सिर्फ उस भूमिका को निभाना चाहता हूं। शुरुआत में यॉर्कर डालना वास्तव में महत्वपूर्ण था। मैंने फैसला किया कि मैं ऐसा खेल में जल्दी करूंगा और जब ऐसा हुआ तो मुझे काफी अच्छा लगा। जब कप्तान चाहता है तब मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहता हूं।'

Trending

बुमराह ने आगे कहा, 'मैं अंतिम परिणाम पर ध्यान केंद्रित नहीं करता। जब मैंने ऐसा किया है तब-तब यह दाव उल्टा पड़ा है। बोल्ट के साथ मेरा बहुत अच्छा तालमेल है। हम मैदान पर गेंदबाजी के दौरान काफी चर्चा करते हैं, उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। बल्लेबाज सभी पुरस्कार ले रहे हैं, इसलिए गेंदबाज के रूप में अवॉर्ड लेना काफी अच्छा लगता है।'

बुमराह ने हंसते हुए कहा नहीं ऐसा नहीं है मुझे पुरस्कारों की चिंता नहीं है। जब तक टीम जीत रही है मैं खुश हूं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। बुमराह ने 14 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं। मुंबई को अपना अगला मुकाबला 10 तारीख को आरसीबी, हैदराबाद या फिर दिल्ली की टीम में से किसी एक के साथ खेलना है।

Advertisement

Advertisement