Advertisement

IPL 2020: 'खिलाड़ियों पर है दबाव', DC की लगातार चौथी हार पर बोले मोहम्मद कैफ

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह इस टूर्नामेंट में दिल्ली की लगातार चौथी हार है। इस हार के

Advertisement
 IPL 2020 Delhi Capitals assistant coach Mohammad Kaif says DC Players are feeling a bit of pressure
IPL 2020 Delhi Capitals assistant coach Mohammad Kaif says DC Players are feeling a bit of pressure (Delhi Capitals (image source: IPL))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 01, 2020 • 11:16 AM

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह इस टूर्नामेंट में दिल्ली की लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि डीसी खिलाड़ी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने को लेकर कुछ हद तक दबाव महसूस कर रहे हैं। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 01, 2020 • 11:16 AM

कैफ ने कहा, 'खिलाड़ी थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं, ऐसा हो सकता है, हमें इसकी उम्मीद थी, हम टीम को एक साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं, किसी न किसी दौर पर आप हारते हैं और फॉर्म के लिए संघर्ष करते हैं लेकिन हम अभी भी अपने मुख्य खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं, हमें उम्मीद नहीं थी कि नेट रन-रेट पर हम फंस सकते हैं। हमने सोचा कि हम आसानी से क्वालीफाई कर सकते हैं, लेकिन अब हमें आरसीबी के खिलाफ अगले मैच में अच्छा खेल खेलना होगा।'

Trending

कैफ ने आगे कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की थी, शायद हम बीच में थोड़ा रिलैक्स हो गए। इशांत और अमित मिश्रा की चोट की वजह से हमें नए खिलाड़ियों को मौका देना पड़ा। इसीलिए हमें अपने बेस्ट ग्यारह खिलाड़ी नहीं मिले। यह एक कठिन टूर्नामेंट है, हमनें शायद लय खो दिया है, लेकिन हम आरसीबी के खिलाफ अपने अगले मैच की ओर देख रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि हम जीतें और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करें।'

बता दें कि दिल्ली की टीम को आरसीबी के खिलाफ अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेलना है। दिल्ली और आरसीबी में जो यह मुकाबला जीतेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के 12 अंक हैं। राजस्थान, पंजाब और कोलकाता तीनों ने 13 मैच भी खेले हैं।

Advertisement

Advertisement