आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। पडिकल ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक के मदद से कुल 174 रन बनाएं है।
3 अक्टूबर (शनिवार) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में देवदत्त पडिकल ने 45 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ आरसीबी को टूर्नामेंट की तीसरी जीत दिलवाई।
पडिकल की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज युवरज सिंह ने ट्वीट पर एक पोस्ट करते हुए आरसीबी के इस युवा ओपनर की तारीफ की और साथ में एक मजेदार चैलेंज भी दिया। युवराज सिंह पडिकल को पिछले 8 सालों से जानते है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस पारी के बाद पडिकल को एक चैलेंज दिया जिसमें उन्होंने कहा देखते है उनके और पडिकल में कौन सबसे लंबा छक्का जमाता है। हालांकि पडिकल ने युवराज सिंह के साथ ये चैलेंज करने से मना कर दिया।