Advertisement

IPL 2020: युवराज सिंह ने देवदत्त पडिकल को सबसे लंबा छक्का मारने का चैलेंज दिया, पडिकल ने किया इंकार

आईपीएल के 13वें  सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। पडिकल ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक के मदद से

Advertisement
Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal (Devdutt Padikkal )
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 04, 2020 • 02:20 PM

आईपीएल के 13वें  सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। पडिकल ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक के मदद से कुल 174 रन बनाएं है। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 04, 2020 • 02:20 PM

3 अक्टूबर (शनिवार) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में देवदत्त पडिकल ने 45 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ आरसीबी को टूर्नामेंट की तीसरी जीत दिलवाई। 

Trending

पडिकल की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज युवरज सिंह ने ट्वीट पर  एक पोस्ट करते हुए आरसीबी के इस युवा ओपनर की तारीफ की और साथ में एक मजेदार चैलेंज भी दिया। युवराज सिंह पडिकल को पिछले 8 सालों से जानते है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस पारी के बाद पडिकल को एक चैलेंज दिया जिसमें उन्होंने कहा देखते है उनके और पडिकल में कौन सबसे लंबा छक्का जमाता है। हालांकि पडिकल ने युवराज सिंह के साथ ये चैलेंज करने से मना कर दिया।

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा," विराट कोहली, फॉर्म आता जाता रहता है मगर क्लास हमेशा साथ रहता है। लेकिन मैंने इस लड़के को पिछले 8 सालों से कभी फॉर्म खोते हुए नहीं देखा है। पडिकल काफी अच्छा खेल रहे है। हमें साथ में बल्लेबाजी करने की जरुरत है और देखते है की कौन सबसे लंबा मारता है।

 

युवराज सिंह के इस मजाकिया ट्वीट का जवाब देते  हुए देवदत्त पडिकल ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर लिखा,"मुझे आपसे कोई शर्त नहीं लगानी पाजी। वो फ्लिक शॉट मैंने आपसे ही सीखा है। मैं  भी आपके साथ हमेशा बल्लेबाजी करना चाहता था। चलिए चलते है। "

Advertisement

Advertisement