IPL 2020 full schedule in hindi (BCCI)
आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। लीग के इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 10 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे और यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, डबल हेडर वाले दिन पहला मैच भारतीय समयनुसार 3:30 बजे होगा जबकि शाम के सभी मैच 7:30 बजे होंगे
शेड्यूल में प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीख और आयोजन स्थल का जिक्र नहीं है क्योंकि इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है।