Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: किंग्स XI पंजाब-राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, राहुल-मयंक की जोड़ी ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स ने शारजाह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए तो राजस्थान भी पीछे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 28, 2020 • 11:35 AM
Mayank Agarwal and KL Rahul
Mayank Agarwal and KL Rahul (Image Credit: BCCI)
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने शारजाह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए तो राजस्थान भी पीछे नहीं रही। उसने 19.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल (106 रन, 50 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के) और कप्तान लोकेश राहुल (69 रन, 54 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) का बल्ला चला। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन (85 रन, 42 गेंदें, 4 चौके, 7 छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ ( 50 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने टीम को जिताने की बुनियाद रखी।

इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स भी बने,आइए उनपर डालते हैं एक नजर

Trending


सबसे बड़ा रन चेज

किंग्स इलेवन  पंजाब के 224 रनों के टारगेट को चेज करके राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास रच दिया। यब आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम ही था। राजस्थान ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 217 रन बनाकर जीत हासिल की थी। 

दूसरा सबसे तेज शतक

मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यूसुफ पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 37 गेंदों में शतक जड़े थे। 

एक ओवर में 5 छक्के

राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े,इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले आऱसीबी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने 2012 में पुणे वॉरियर्स के राहुल शर्मा के ओवर में 5 छक्के जड़े थे। 

संजू सैमसन का छक्कों का शतक

संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान इस टूर्नामेंट अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। सैमसन आईपीएल में 100 छक्के जड़ने वाले 11वें भारतीय और कुल 19वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

सबसे बड़ी साझेदारी

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दो भारतीय द्वारा पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की थी। साथ ही यह आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement