Mayank Agarwal and KL Rahul (Image Credit: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स ने शारजाह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए तो राजस्थान भी पीछे नहीं रही। उसने 19.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल (106 रन, 50 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के) और कप्तान लोकेश राहुल (69 रन, 54 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) का बल्ला चला। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन (85 रन, 42 गेंदें, 4 चौके, 7 छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ ( 50 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने टीम को जिताने की बुनियाद रखी।
इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स भी बने,आइए उनपर डालते हैं एक नजर
सबसे बड़ा रन चेज

