KXIP VS CSK (KXIP VS CSK)
कप्तान लोकेश राहुल (63) की अर्धशतकीय पारी और बाकी बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसके सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान देते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
अंत के ओवरों में देखा जाए तो चेन्नई ने वापसी की और पंजाब को 200 के करीब जाने से रोक दिया।
पंजाब की शुरुआत जरूर धीमी मिली, लेकिन बाद में राहुल और निकोलस पूरन ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स लगाए।