IPL 2020, KXIP vs DC: आईपीएल सीजन 13 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 106 रनों की पारी खेली। दिल्ली के हारने के बाद शिखर का शतक बेकार गया और इस बात की उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी कि शिखर धवन को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिलेगा।
इस बीच, धवन को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिए जाने के बाद जाने-माने पत्रकार हर्षा भोगले ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'प्रसन्नता हुई कि शिखर धवन मैन ऑफ द मैच थे। कभी-कभी हम विजेता टीम से मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी चुनने पर बहुत अधिक जोर देते हैं। मेरे हिसाब से यह सही चुनाव था।'
Delighted that Shikhar Dhawan was man of the match. Sometimes we place too much emphasis on having a player from the winning team. Perfect choice
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 20, 2020
हर्षा भोगले के इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट कर उस शख्स का नाम बताया जिसकी वजह से धवन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला था। आकाश चोपड़ा ने भोगले के ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को टैग किया। जिसके बाद अंजुम ने आकाश को मुस्कुराते हुए इमोजीस के साथ जवाब दिया।
— Anjum Chopra (@chopraanjum) October 20, 2020