आईपीएल के 13वें संस्करण की दो दमदार टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स रविवार को जब शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो श्रेष्ठता की जंग देखने को मिलेगी। इस सीजन में अभी तक इन दोनों टीमों ने अपना दबदबा दिखाया है और शीर्ष-2 में यह दोनों बनी हुई हैं। अब जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपनी चरम सीमा पर होगा और क्रिकेट का स्तर भी। फैन्स को कांटे की टक्कर मिले, इस बात की पूरी उम्मीद है।
दोनों टीमें संतुलित हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों जगह दोनों टीमें अच्छी हैं। मैच के दिन जो टीम बड़े मैच के दबाव को झेल पाने में सक्षम साबित होगी वो जीत हासिल करेगी।
दिल्ली के बल्लेबाजों को पिछले मैच को भूल एक नई शुरूआत करनी होगी। राजस्थान के खिलाफ पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला था। धवन अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन शॉ, पंत और अय्यर फॉर्म में हैं। इन तीनों में से अगर कोई भी चल गया तो दिल्ली के लिए बड़ा स्कोर करना आसान होगा।