Sunrisers Hyderabad IPL 2020 (BCCI)
आईपीएल का खिताब जीतने वाली छह टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद 2016 के बाद से लगातार ऐसी टीम रही है जो खिताब की दावेदार मानी जाती रही है। 2016 में खिताब जीतने के बाद, 2017 में वो चौथे स्थान पर रही और 2018 में फाइनल में पहुंची। 2019 में टीम चौथे स्थान पर रही थी।पहले इस टीम को डेक्कन चार्जर्स के नाम से जाना जाता था और उस टीम ने 2009 में खिताब भी दिलाया था।
टीम की बल्लेबाजी मजबूत मानी जाती है और उससे ज्यादा गेंदबाजी उसकी मजबूत है।
उसकी सलामी जोड़ी में दो बड़े नाम है- डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो। इन दोनों ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे और बेयरस्टो ने 10 मैचों में 445 रन बनाए थे।