IPL 2020 suspended till April 15 (BCCI)
नई दिल्ली, 13 मार्च | बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगमी सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित कर दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था लेकिन बीसीसीआई ने कोरोनोवायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थागित करने का फैसला लिया है। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि टूर्नामेंट को आयोजित कराने का सबसे सही तरीका यही है कि इसे 15 अप्रैल से शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा, "हां, टूर्नामेंट को स्थागित करने फैसला अंदरूनी तौर पर ले लिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा।"