IPL 2021, 2nd Phase - List of all hindi and english commentators (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। सभी टीमें यूएई पहुंच गई है जहां आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जाएंगे।
इसी बीच आईपीएल 2021 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी हो गई है। हिंदी कमेंटेटर्स की बात करें तो इसमें भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, किरण मोरे, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, जतिन सप्रू, सोरेन सुंदरम, और तान्या पुरोहित शामिल है।
अगर इसी क्रम में इंग्लिश कमेंटटेर्स की बात करे तो इसमें भी कई बड़े नाम शामिल है। इन नामों में हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, इयान बिशप, एलन विल्किंस, केविन पीटरसन, डैनी मॉरिसन, साइमन डॉल, मैथ्यू हेडन, मपोम्मी मबांगवा, निक नाइट, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, दीप दासगुप्ता, मुरली कार्तिक शामिल है।