Cricket Image for Ipl 2021 3 Openers Whom Srh Can Include In Place Of Jonny Bairstow (Image Source: Google)
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल होने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में शिरकत नहीं करेंगे। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की कमी काफी खलने वाली है। यह 3 खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बतौर ओपनर शामिल हो सकते हैं।
इविन लुईस: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुईस हैदराबाद की टीम में जॉनी बेयरस्टो को रिप्लेस कर सकते हैं। इविन लुईस बतौर सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं। इसके साथ ही उन्हें आईपीएल खेलने का भी अनुभव है। इविन लुईस ने 35 टी-20 मुकाबलों में 155.75 की स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं।

