दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2020 की तरह इस बार भी टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की है। आईपीएल स्थगित होने से पहले उन्होंने 8 मैचों में से 6 जीतकर 12 अंको के साथ पहला स्थान पकड़ा हुआ है। हालांकि आईपीएल जब सितंबर-अक्टूबर के महीने में यूएई में खेला जाएगा तब दिल्ली की टीम को कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ियों के जाने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल कार्यक्रम को देखते हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
एक नजर डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम पर जो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली के टीम के साथ शायद ही नजर आए।
क्रिस वोक्स - दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स टी-20 के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वो ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। दिल्ली की टीम से उन्होंने इस सीजन अभी तक 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया था।
क्रिस वोक्स अगर नहीं खेलते है तो टीम को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर कागिसा राबाडा और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलीड़ी फॉर्म में नहीं होते है तो वोक्स की कमी टीम को बहुत खलेगी।
सैम बिलिंग्स - इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। इससे पहले बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थे। बिलिंग्स ना सिर्फ मिडिल ऑर्डर में बल्कि फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं। यूएई में शायद स्टीव स्मिथ की जगह सैम बिलिंग्स को मौका मिल जाता लेकिन अब शायद यह मुमकिन नहीं है।