Cricket Image for Ipl 2021 3 Players Whom Delhi Capitals Can Include In The Team Instead Of Steve Sm (Image Source: Google)
IPL 2021: आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने चोट के चलते आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। स्मिथ कोहनी के दर्द से परेशान हैं। ऐसे में यह 3 खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
डिवॉन कॉनवे: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डिवॉन कॉनवे इन दिनों अपनी बल्लेबाजी के चलते काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। डिवॉन कॉनवे ने अब तक 14 टी-20 मैचों में 59.12 की जबरदस्त औसत से 473 रन बनाए हैं वहीं घरेलू टी-20 सीरीज में भी उन्होंने बल्ले से टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया है। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइर रेट भी 151.12 का है। ऐसे में डिवॉन कॉनवे स्टीव स्मिथ का अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।


