आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। जब दुनिया की सबसे बड़ी टी- 20 लीग बीच में ही रोक दी गई थी तब क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। जैसा कि हम सभी जानते है कि अप्रैल में शुरू हुए 14वें सीजन को बीच में ही कोरोना के कारण रोक दिया गया था। तब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा कुछ और टीम के खेमे में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे जिसके बाद इस बीच में ही स्थगित कर दिया गया था।
पहले चरण में कुल 29 मैच खेले गए थे और बचे हुए 31 मैच जिसमें नॉकआउट मुकाबले सहित फाइनल भी शामिल है जो अब यूएई की सरजमी पर खेला जाएंगे। यूएई में दूसरे चरण की शुरुआत गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगी।
अभी तक पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा रहा है और वो 8 मैचों में 6 में से जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स काबिज है। चेन्नई की टीम ने अभी तक 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।