भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने आईपीएल 2021 में विदेशी खिलाड़ियों की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम से इस बार कई क्रिस गेल और कागिसो राबाड जैसे कई बड़े नाम वंचित रह गए है।
आकाश ने अपनी इस टीम में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को बतौर ओपनर चुना है।
तीसरे नंबर पर आकाश ने सीएसके की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के मोईन अली को जगह दी है। इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को चौथे स्थान पर तथा साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स को पांचवें स्थान पर रखा है।